बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद रविवार को अमृतसर पहुंचे हैं। सोनू सूद दोपहर में हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) में माथा टेकने पहुंचे थे। सोनू सूद ने बताया कि वह अपनी आने वाली नई फिल्म फतेह को लेकर स्वर्ण मंदिर में आशीर्वाद लेने आए हैं। सोनू सूद की फिल्म 10 जनवरी, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को सोनू सूद खुद डायरेक्ट किया है। सोनू के निर्देशन पर पूरी फिल्म बनी है। खास बात यह है कि फिल्म से जो भी कमाई होगी वह गरीबों के कल्याण के लिए इस्तेमाल की जाएगी। यह बात सोनू सूद ने कही है। अभिनेता सोनू सूद ने बताया कि फतेह एक साइबर क्राइम थ्रिलर फिल्म है, साइबर से जुड़े विभिन्न पहलुओं को उजागर करने वाली है। फिल्म में नसीरूद्दीन शाह और जैकलीन फर्नांडीज लीड रोल में नजर आएंगी। सोनू सूद के साथ इस फिल्म में विलेन की टोली में सूरज जुमानी का नाम शामिल है। वह फतेह फिल्म में बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी तब भी वह दरबार साहिब में माथा टेकने आए थे और उन्होंने यहां आशीर्वाद लिया था। वहीं अब कुछ दिन बाद फिल्म रिलीज होने जा रही है, इसलिए वह फिर से हरमंदिर साहिब में आशीर्वाद लेने आए हैं। सोनू सूद ने बताया कि फिल्म की शुरुआत पंजाब से की गई है। फिल्म की शुरुआती शूटिंग अमृतसर में की गई है। सोनू सूद खुद पंजाब से आते हैं। इसलिए उन्होंने फिल्म की शुरुआत भी पंजाब से की है। पंजाब के शुरुआती सीन में उन्होंने किसानों को दिखाया है। जिसमें पंजाबी एक्टर बीनू ढिल्लों ने किसान का रोल किया है।
सोनू सूद ने बताया कि साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्म में अमृतसर से कहानी शुरू होती है। क्योंकि साइबर अपराधी सबसे ज्यादा किसानों को ठगी का शिकार बनाते हैं। उन्होंने कहा कि वह किसान भाईयों की भलाई के लिए हमेशा अरदास करता हूं और उनके लिए खुशियां मांगता हूं।