साउथ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिला है. रिलीज के पहले दिन ही उस फिल्म ने अपना आधा बजट वसूल लिया है उस फिल्म का नाम है ‘डाकू महाराज’. ये फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं इस फिल्म में एक आम इंसान के डाकू बनने की कहानी दिखाई गई है. उर्वशी रौतेला भी इस फिल्म में नजर आई हैं नंदमुरी बालकृष्ण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए ये जानकारी दी है कि इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 56 करोड़ रुपये की कमाई की है ‘डाकू महाराज’ का बजट 100 करोड़ रुपये है. यानी मेकर्स ने जितना पैसा फिल्म को बनाने में खर्च किया उसका आधा पहले दिन ही वसूल हो गया है जिस हिसाब से फिल्म ने ओपनिंग की है, उसे देखकर लग रहा है कि अगले एक दो दिन में ही ये फिल्म अपना पूरा बजट वसूल लेगी
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी इस फिल्म में नजर आए हैं. उन्होंने एक बार फिर से विलेन का रोल प्ले किया है
