World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया से होगा साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल….

खेल

मैक्सवेल की ऐतिहासिक डबल सेंचुरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया। 91 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने 292 रन का टारगेट हासिल किया और सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस जीत से तय हो गया कि अब उनका सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका से ही होगा।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों के 8 मैचों में 6 जीत से 12 पॉइंट्स हैं। दोनों पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 और नंबर-3 पोजिशन पर हैं। इन टीमों के आखिरी मैच का नतीजा कुछ भी रहे इनमें से किसी एक का नंबर-2 पर रहना और एक का नंबर-3 पर रहना तय है। वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नंबर-2 और नंबर-3 टीम के बीच ही होना है।

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी। टीम को पहले ही मुकाबले में मेजबान भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अगले ही मुकाबले में टीम को साउथ अफ्रीका ने 134 रन से हरा दिया।

2 लगातार हार के बाद कंगारू टीम ने कमबैक किया और अगले 6 मैच जीत लिए। टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट, पाकिस्तान को 62 रन, नीदरलैंड को 309 रन, न्यूजीलैंड को 5 रन, इंग्लैंड को 33 रन और अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया। लगातार 6 जीत के साथ ही टीम ने 12 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली। टीम का आखिरी मुकाबला 11 नवंबर को बांग्लादेश से होगा, इसे हारने या जीतने पर भी टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे या तीसरे नंबर पर ही रहेगी।

साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट की सेकेंड बेस्ट टीम बनकर उभरी है। टीम ने पहले ही मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 428 रन बनाकर 102 रन से जीत दर्ज की। टीम के 3 बैटर्स ने मैच में सेंचुरी लगाई। फिर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखाया, लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ टीम रन चेज में बिखर कर 38 रन से मैच हार गई।

डच टीम से हार के बाद भी साउथ अफ्रीका ने कमबैक किया और टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 229 और बांग्लादेश को 149 रन से हरा दिया। टीम पहले बैटिंग करते हुए 4 मैच जीत चुकी थी, उनका अगला मैच पाकिस्तान से हुआ, टीम ने यहां चेज किया और डेथ ओवर्स तक गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को एक विकेट से जीत मिली। लगातार 3 जीत के बाद टीम ने टेबल टॉपर न्यूजीलैंड को 190 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।

7 में से 6 मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीका का सामना मेजबान भारत से हुआ। टीम को यहां पहले बॉलिंग करने का मौका मिला और भारत ने उनके खिलाफ 326 रन बनाए। कोलकाता की पिच पर टीम रन चेज में बिखर गई और 243 रन से मुकाबला हार गई। 8 मैचों में 6 जीत से 12 अंक लेकर टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका का आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को अफगानिस्तान से होगा, इसे जीतने या हारने की स्थिति में भी टीम दूसरे या तीसरे नंबर की पोजिशन पर ही फिनिश करेगी।