साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता दूसरा टी-20, सीरीज में भारत के खिलाफ 1-0 की बढ़त बनाई

खेल

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया है। केबेरा के सेंट जॉर्ज स्टेडियम में मंगलवार को अफ्रीकी टीम को DLS मैथड के तहत 15 ओवर में 152 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था, जिसे अफ्रीकी बैटर्स ने महज 13.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले, टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए। इस जीत से साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में होगा।