साउथ अमेरिका के देश इक्वाडोर में मंगलवार को हथियारों के साथ कुछ लोग इक्वाडोरियन टेलीविजन स्टेशन TC के लाइव ब्रॉडकास्ट में घुस गए। उन्होंने एंकर पर बंदूक तान दी। इस दौरान लाइव शो में लोगों के चिल्लाने और गोलियां चलने की आवाजें भी सुनाई दीं।
इसके बाद देश के राष्ट्रपति डैनियल नाओबा ने 22 गैंग्स को आतंकी संगठन घोषित कर दिया। हमलावरों ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे और अपने चेहरे को मास्क से ढंक रखा था। स्टूडियो में घुसते से ही उनमें से एक ने साथ में बम होने की सूचना दी। नकाबपोशों ने नागरिकों और सिक्योरिटी फोर्स को मारने की भी धमकी दी।
लाइव शो रुकने से पहले तक वो स्टूडियो में बंदूकें लहराते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लोगों के हाथ बांध दिए और उन्हें जमीन पर लेटा दिया। इस दौरान वो कैमरे की तरफ देखते हुए पुलिस को न बुलाने की बात करते दिख रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को इक्वाडोर की जेल से देश का सबसे खतरनाक अपराधी एडोल्फो मासियास उर्फ फीटो जेल से फरार हो गया था। इसके बाद राष्ट्रपति नाओबा ने देश में 60 दिन की इमरजेंसी लगा दी थी। फीटो पर ड्रग तस्करी, हत्या और हिंसा फैलाने जैसे कई आरोप हैं।
-लाइव टीवी शो में घुसे नकाबपोश बंदूकधारी
– एंकर्स पर तानी बंदूक
– घटना इक्वाडोर की
– इक्वाडोर में इमरजेंसी लगी हुई है
-इमरजेंसी के बाद देश में हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैंEcuador | #Ecuador #attack #riseindia24 pic.twitter.com/7H82Q3pnhh
— Rise India 24 (@Riseindia_24) January 10, 2024