साउथ स्टार नागार्जुन ने कैंसिल की मालदीव ट्रिप, बोले ‘हर एक्शन का रिएक्शन होता है’

मनोरंजन राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव के मंत्रियों के कमेंट्स से देशभर में नाराजगी है. मालदीव भारतीय सेलेब्रिटीज की फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन में से एक रहा है और वहां के मंत्रियों की प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी तीखे रिएक्शन आए. अब तेलुगू इंडस्ट्री से आने वाले, साउथ के बेहद पॉपुलर स्टार नागार्जुन ने अपनी मालदीव ट्रिप कैंसिल कर दी है.

नागार्जुन ने ये भी साफ किया कि उन्होंने किसी डर से नहीं, बल्कि इस वजह से टिकट कैंसिल किया है क्योंकि वो इस माहौल को ‘स्वस्थ’ नहीं मानते. मालदीव के मंत्रियों की तरफ से पीएम मोदी पर किए गए आपत्तिजनक कमेंट्स से नागार्जुन काफी खफा नजर आए. उन्होंने कहा कि ‘हर एक्शन का रिएक्शन होता है.’

तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल की तरफ से यूट्यूब पर शेयर किए गए एक वीडियो में नागार्जुन अपने मालदीव ट्रिप पर बात करते नजर आ रहे हैं. गीतकार चंद्रबोस और एमएम कीरावानी से बात करते हुए नागार्जुन ने बताया, ‘मैं बिग बॉस और ‘ना सामी रंगा’ के लिए 75 दिन से बिना ब्रेक के काम कर रहा था. अब, मैंने अपने टिकट कैंसिल करवा दिए हैं और मैं अगले हफ्ते लक्षद्वीप जाने का प्लान बना रहा हूं. मैंने ये किसी डर से कैंसिल नहीं करवाया. मैंने टिकट इसलिए कैंसिल करवाए क्योंकि ये स्वस्थ (माहौल) नहीं है.’

भारत और मालदीव के बीच विवाद का कारण बने कमेंट्स पर भी नागार्जुन ने बात की. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने जो भी कहा और जो भी बयान दे वो बिल्कुल भी हेल्दी नहीं थे, और ये सही नहीं है, वो हमारे प्रधानमंत्री हैं. वो डेढ़ अरब लोगों का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्होंने (मालदीव ने) जिस तरह का बर्ताव किया वो सही नहीं है… वो इसी का नतीजा भुगत रहे हैं. हर एक्शन का रिएक्शन होता है.’