जयपुर में 18 हजार रुपये के लिए स्पा मालकिन को महिला वर्कर ने बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल

राष्ट्रीय

राजस्थान के जयपुर में 18 हजार रुपये को लेकर स्पा की मालिकन और वहां काम करने वाली महिला के बीच क्लेश हो जाता है। यह क्लेश रात के समय सड़क पर हुआ जिसमें महिला स्पा की मालकिन पर पूरी तरह हावी नजर आयी. स्पा में काम करने वाली महिला अपनी मालकिन को सड़क पर बुरी तरह पीट रही होती है। इस दौरान पूरी घटना का वीडियो एक स्थानीय शख्स बना लेता है और इंटरनेट पर वायरल कर देता है।

शख्स बताता है कि यह एक रिहायशी इलाका है और यहां बच्चे से लेकर बड़े, बूढ़े और महिलाएं रहती है। लेकिन इतनी बड़ी घटना होने पर भी मकान मालिक नीचे नहीं आता है। यह घटना राजस्थान के गुरु नानक पुरा में हुई है। क्लिप में स्पा वर्कर महिला अपनी मालकिन पर इतनी बुरी तरह अटैक करती है कि उसके फेस से खून भी निकलने लगता है।