SECR जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए चलाएगा स्पेशल ट्रेन, राज्य के 9 स्टेशनों पर रुकेगी, 26 जून से 7 जुलाई तक चलेगी

जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए SECR गोंदिया से खुरदा के बीच 18 कोच वाली स्पेशल ट्रेन चलाएगा। पैसेंजर्स की सुविधाओं और होने वाली भीड़ को मैनेज करने के लिए यह फैसला लिया गया है। ये स्पेशल ट्रेन 26 जून से 7 जुलाई तक चलेगी। इस बार यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने खास इंतजाम किया है। SECR की ओर से गोंदिया (महाराष्ट्र) से कटक (ओड़िशा) और वापसी के लिए Train on Demand (TOD) स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 08893/08894 नंबर से चलाई जाएगी और कुल 10 बार यात्रा करेगी, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए आसानी हो सके।
रेलवे ने इस ट्रेन को कुछ विशेष तारीखों पर चलाने का फैसला लिया है ताकि रथयात्रा के समय ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।
कटक से गोंदिया (08894 ट्रेन)
26 जून 2025
28 जून 2025
30 जून 2025
2 जुलाई 2025
5 जुलाई 2025
गोंदिया से कटक (08893 ट्रेन)
28 जून 2025
29 जून 2025
1 जुलाई 2025
3 जुलाई 2025
7 जुलाई 2025
गोंदिया से कटक के लिए रवाना होने वाली ट्रेन दोपहर 1:30 बजे चलेगी। यह ट्रेन डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, लखौली और महासमुंद जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए कटक पहुंचेगी। वहीं वापसी में कटक से गोंदिया के लिए चलने वाली ट्रेन भुवनेश्वर, संबलपुर और टिटलागढ़ जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इससे न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि ओडिशा और महाराष्ट्र के यात्रियों को भी इस सेवा का लाभ मिलेगा।
हर साल रथयात्रा के समय ट्रेनों में भारी भीड़ होती है। ऐसे में SECR की ये पहल यात्रियों के लिए बड़ी राहत है। ट्रेन ऑन डिमांड की सुविधा से यात्रा में न सिर्फ सुविधा मिलेगी, बल्कि सुरक्षा और समय की भी बचत होगी। रेलवे की ओर से इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि समय पर टिकट बुक करें और यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें।