तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दर्दनाक हादसे में युवक की मौत, साप्ताहिक बाजार से लौट रहा था घर

क्षेत्रीय

छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल पेड़ से टकराने के कारण बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना नकुलनार से बचेली लिंक के पास की है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के स्थानीय ग्रामीण में घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

मृतक युवक मोटू दंतेवाड़ा ब्लाक के दुगेली इमलीपारा का रहने वाला है। मृतक युवक नकुलनार साप्ताहिक बाजार गया हुआ था। यहां से घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गया।

दुगेली के ग्रामीणों ने बताया युवक बाजार स्थल से ही शराब के नशे में बाइक लेकर अपने गांव दुगेली जाने निकला था। लोगों ने मना भी किया था, लेकिन युवक नहीं माना और तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए दुगेली गांव जा रहा था। इस दौरान नकुलनार से बचेली लिंक के पास मोड़ पर बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाया और पेड़ से जा टकराया। मौके पर कुआकोंडा पुलिस पहुंच कर युवक के स्वजनों का पता लगा रही है। साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है।