भिलाई : साल 2021 में बना भिलाई का पहला वाटिकल गार्डन सेक्टर- 5 चौक में करीब 20 लाख रूपए की लागत से बनाया गया उसके बाद करीब तीन साल में 15 लाख निगम खर्च कर चूका है इसके बाद भी यह उजड़ पड़ा है इस गार्डन में करीब 3800 गमले थे लोग सेल्फी लेने आते थे लेकिन देखरेख के अभाव में यह उजड़ चूका है जबकि हर साल इसके मेंटनेस पर 5 लाख रूपए खर्च किया जाता है
