गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में स्थित एक होटल में काम करने वाले कर्मचारी की घिनौनी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल का कर्मचारी, जिसका नाम सोहेल बताया जा रहा है, वह रोटी पर पहले थूक लगाता है और फिर उसे तंदूर में डाल कर पकाता है. यह घटना तब सामने आई, जब प्रकाश नाम का व्यक्ति अपने दोस्त के साथ होटल में खाना खाने के लिए गया था. होटल में अपने दोस्तों संग खाना खाने आए प्रकाश ने देखा कि रोटी बनाने वाला कारीगर रोटी पर थूक लगाकर उसे तंदूर में डाल रहा था. इस घिनौनी हरकत को देखकर वह शख्स चौंक गया और चुपके से इसका वीडियो बना लिया. उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
गाजियाबाद – नाज होटल में रोटी में थूकने का वीडियो वायरल @ghaziabadpolice pic.twitter.com/MgnyCguufS
— Anurag maurya (@SamratAnurag4) December 12, 2024
रोटी पर थूक लगाने की शिकायत प्रकाश और उनके साथियों ने होटल मालिक से की तो वह उनके साथ झगड़ने लगे. मजबूर होकर प्रकाश ने यह मामला कोतवाली मोदीनगर में दर्ज कराया. पुलिस ने होटल संचालक अनुज को हिरासत में ले लिया, जबकि आरोपी कर्मचारी सोहेल फरार है. पुलिस ने इस मामले में तीन टीमों का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.