रामलला प्राण-प्रतिष्ठा में पीटी ऊषा, कुंबले और जडेजा जैसी खेल-हस्तियां रही मौजूद

खेल राष्ट्रीय

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। इस दौरान भारत की कई खेल हस्तियां मौजूदा रहीं। इनमें दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, लीजेंड स्पिनर अनिल कुंबले, भारतीय ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा, पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज, साइना नेहवाल और रविंद्र जडेजा शामिल हैं।

जो अयोध्या नहीं पहुंच सके। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर की। विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने लिखा- ‘भावुक हूँ, आनंदित हूँ।’ पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और यजुवेंद्र चहल सहित कई खिलाड़ियों ने भी पोस्ट की।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आमंत्रित किया गया था, लेकिन ये तीनों समारोह में हिस्सा लेने के लिए नहीं आए।