श्रीलंका ने टॉस जीता, भारत को दी बल्लेबाजी… ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

खेल राष्ट्रीय

India vs Sri Lanka World Cup 2023 LIVE Score: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए बैक टू बैक छह मुकाबले जीते हैं. अब भारत यदि आज जीत दर्ज कर लेता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना अनिवार्य है.

वनडे मुकाबलों में भारत का पलड़ा श्रीलंका के खिलाफ भारी रहा है. भारत-श्रीलंका इससे पहले कुल 167 बार वनडे इंटरनेशनल में आमने-सामने हुए थे. इस दौरान भारतीय टीम ने 98 और श्रीलंका ने 57 वनडे मैचों में जीत हासिल की. वहीं 11 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला,

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नहीं हुआ कोई बदलाव

रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि टीम की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वही टीम मुंबई में श्रीलंका के ख‍िलाफ खेलने उतरी है. जो इंग्लैंड के ख‍िलाफ खेलने उतरी थी.

भारत की ये है प्लेइंग-11

टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका की प्लेइंग-11

श्रीलंका: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, दुशान हेमंथा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.