एशिया कप 2023 का दूसरा मैच कैंडी के पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। बांग्लादेश की पूरी टीम 42.4 ओवर में महज 164 रन पर पवेलियन लौट गई। श्रीलंका की ओर से मथीसा पथिराना ने 7.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके। महेश तीक्षणा ने 8 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। धनंजय डिसिल्वा, दुनिथ वेलालेज और दासुन शनाका ने 1-1 विकेट लिए।
इस मैच में श्रीलंका को जीत के लिए 165 रन का टारगेट मिला था जिसे इस टीम ने 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। श्रीलंका की तरफ से समरविक्रमा ने 54 रन की पारी खेली जबकि चरिथ असलंका ने नाबाद 62 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। कप्तान दसुन शनाका भी 14 रन बनाकर इस मैच में नाबाद रहे। श्रीलंका की टीम ने इस मैच में 39 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बनाए।
बांग्लादेश की ओर से सिर्फ नजमुल हुसैन शांतो ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। वह 122 गेंद की पारी में 7 चौके की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए। शांतो के अलावा मोहम्मद नईम (16), तौहीद हृदोय (20) और मुस्फिकुर रहीम (13) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। डेब्यू मैन तंजीद हसन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान खाता भी नहीं खोल पाए।