श्रीलंका ने तीसरा वनडे 7 विकेट से जीता, सीरीज में अफगानिस्तान पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया

खेल

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को तीसरे वनडे में 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ही 3 वनडे की सीरीज के तीनों मुकाबले जीतकर श्रीलंका ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। बुधवार को पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करते हुए टीम 48.2 ओवर में 266 पर सिमट गई। जवाब में श्रीलंका ने 3 विकेट खोकर 35.2 ओवर में टारगेट चेज कर लिया। श्रीलंका से पथुम निसांका ने शतक लगाया। वहीं, प्रमोद मदुशंका ने 3 विकेट लिए। निसांका को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। अफगानिस्तान ने पारी में छोटी-छोटा पार्टरनेशिप । ओपनिंग करने आए इब्राहिम जादरान 13 रन बना कर आउट हुए। उनके साथ आए रहमनुल्लाह गुरबाज ने रहमत शाह के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। वे इसे आगे नहीं बढ़ा सके। गुरबाज 48 रन रन बना कर आउट हुए। वहीं, कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी 5 रन बना कर ही लौट गए।

5वें विकेट के लिए रहमान का साथ अजमतुल्लाह ओमरजई ने दिया। दोनों के बीच 58 रन की साझेदारी हुई। यहां से दोनों प्लेयर्स सेट हो चुके थे, इस पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने का मौका शाह ने अपना विकेट देकर गंवा दिया। वे 65 रन बना कर आउट हुए।

ओमरजई 54 रन और इकराम अलिखिल 32 रन बना कर पवेलियन लौटे। इनके बीच भी 57 रन की साझेदारी हुई। यहां से पारी बिखर गई। मोहम्मद नबी 14 रन, शराफुद्दीन अशरफ 4 रन, कैस अहमद 11 रन और फरीद अहमद 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, फजलहक फारूखी 0 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम 48.2 ओवर में 266 रन पर सिमट गई।