146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, टाइम आउट हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज

खेल

वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड बन गया है, जिससे काफी बवाल भी मचा है। श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट हो गए। मैथ्यूज ने बांग्लादेश के गेंदबाजों का सामना ही नहीं किया और वापस पवेलियन लौटना पड़ा। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

25वें ओवर में श्रीलंका के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा आउट हो गए थे। उसके बाद मैथ्यूज बल्लेबाजी करने पहुंचे। वह जैसे ही पवेलियन पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उन्हें हेल्मेट पहनने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने पवेलियन में साथी खिलाड़ियों से दूसरा हेल्मेट मंगवाया। इस दौरान मैथ्यूज को गेंद खेलने में 2 मिनट से ज्यादा का समय हो गया।

शाकिब अल हसन ने इसी का फायदा उठाकर मैथ्यूज के खिलाफ अंपायर से आउट की अपील की। अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने मैथ्यूज को आईसीसी के नियमों के मुताबिक आउट दे दिया। मैथ्यूज अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे। उन्होंने अंपायर से बहस भी की और उसके बाद निराश होकर वापस लौट गए।

एमसीसी नियम के अनुसार बल्लेबाज के आउट होने और रिटायर होने के बाद दूसरे बल्लेबाज को 3 मिनट के भीतर गेंदबाज का सामना करने के लिए तैयार होना पड़ता है। बल्लेबाज अगर किसी भी कारण से ऐसा नहीं कर पाता है तो वह टाइम आउट दे दिया जाएगा। वनडे विश्व कप 2023 में इस नियम को बदलकर 2 मिनट कर दिया गया है।