श्रीनगर के बटवार में आज सुबह झेलम नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पटल गई. ये नाव गंडाबाल से श्रीनगर के बटवाडा आ रही थी, जिसमें स्कूली छात्रों समेत 12 से ज्यादा लोग सवार थे. नाव पटलने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों का श्रीनगर के SMHS अस्पताल में इलाज चल रहा है. बटवाडा-गादरबाल क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने इंडिया टुडे को बताया कि मंगलवार सुबह स्थानीय नाबालिगों और अन्य बच्चों को ले जा रही एक नाव पटल गई. जिससे चार लोगों की मौत हो गई है और अन्य लोगों को इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य का इलाज अभी किया जा रहा है
बताया जा रहा है कि इस नाव में 10 से 12 स्कूली छात्र सहित कई लोगों सवार थे. हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया है.
जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा हुआ है। स्कूली बच्चों को ले जा रही नाव झेलम नदी में पलटी। 4 बच्चो की मौत। 3 बच्चे अभी लापता हैं।12 लोगो को बचाया गया। अभी राहत कार्य जारी है। #Jhelam #Jammu pic.twitter.com/tf38rPyVZx
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 16, 2024