रायपुर के मरीन ड्राइव में दिनदहाड़े बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक अपना हाथ काटकर तालाब में कूद गया। इसके बाद वह तेलीबांधा तालाब के फव्वारे पर बैठा रहा। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। करीब एक घंटे के ड्रामे के बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक को तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक युवक और युवती एक मोमोज की दुकान में काम करते थे। इसी बीच दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। इसके बाद युवक ने नौकरी छोड़ दी फिर किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। आज युवक ने युवती को रेस्टोरेंट के बाहर मिलने बुलाया। इसके बाद देखते ही देखते बॉयफ्रेंड ने मोमोज मैजिक रेस्टोरेंट के सामने प्रेमिका के पेट और हाथ कई वार किए, जिससे युवती बुरी तरह घायल हो गई। वारदात के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने डायल 112 को फोन लगाया और फिर घायल अवस्था में युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। संबंधित धाराओं में पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है।
