गर्लफ्रेंड घुमाने के शक में घोंप दिया नुकीला चिमटा, आंख में डाली मिर्च, फिर दौड़ाकर मारा

क्षेत्रीय

रायपुर स्थित जिओ मार्ट के दफ्तर में घुसकर एक युवक ने कर्मचारी की आंखों में मिर्च डाल दी। इसके बाद नुकीले चिमटे से हमला कर दिया। आरोपी युवक को शक था कि कर्मचारी उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर घूमता है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, कटोरा तालाब स्थित जिओ मार्ट में मोहम्मद वारिस खान काम करता है। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे डीडी नगर निवासी प्रणय राय ऑफिस में घुस गया। अंदर आते ही वह वारिस से विवाद करने लगा। खास बात यह है कि दोनों एक-दूसरे को जानते तक नहीं हैं आरोप है कि विवाद के दौरान प्रणय यादव ने अपने बैग से पॉलीथिन में रखा मिर्ची पाउडर निकाला और वारिस की आंख में फेंक दिया। वारिस चिल्लाने लगा तो आरोपी प्रणय ने लोहे के धारदार चिमटे से उसके पेट, जांघ और कंधे के पास एक के बाद एक कई वार कर दिए। जिससे वारिस बुरी तरह से घायल हो गया। हमले से बचने के लिए वारिस बचकर भागा, तो प्रणय भी उसके पीछे पकडऩे के लिए दौड़ा। वारिस ठोकर खाकर गिर पड़ा तो प्रणय ने फिर उस पर हमला किया और वहां से भाग निकला। इस दौरान जिओ मार्ट के दफ्तर में दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी प्रणय को रोकने का प्रयास नहीं किया। पुलिस को वारदात की सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पीडि़त का अस्पताल में इलाज जारी है।