तिरुपति मंदिर में भगदड़, 6 की मौत और 40 घायल, ‘वैकुंठ द्वार दर्शन’ टोकन के लिए मची अफरा-तफरी

राष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में बुधवार देर रात 9:30 बजे वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। तिरुपति हिंदू आस्था का प्रमुख केंद्र है, वहां हर साल वैकुंठ एकादशी पर विशेष दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस बार दर्शन 10 जनवरी से 19 जनवरी तक निर्धारित हैं, और इसके लिए टोकन बांटने की व्यवस्था की गई थी. 8 जनवरी की रात से ही बैरागी पट्टेदा पार्क और MGM स्कूल सेंटर पर हजारों लोग लाइन में खड़े हो गए. सुबह होते-होते भीड़ 4,000 से ज्यादा हो गई. इसी बीच अव्यवस्था के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई. मृतकों में एक महिला, मल्लिका की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य की जानकारी अभी नहीं मिली है

इस भगदड़ में घायल हुए 25 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री नायडू ने 9 जनवरी की सुबह घायलों से मिलने के लिए अस्पताल का दौरा करने की घोषणा की है तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के चेयरमैन बीआर नायडू ने हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा गेट खोलने की गलत समय पर की गई कार्रवाई से भगदड़ मच गई. उन्होंने यह भी बताया कि मृतकों में से केवल एक की पहचान हो पाई है जिला कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टर ने अस्पताल का दौरा कर घायलों का हालचाल लिया. साथ ही, TTD के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव ने स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की.