आर्यन खान की सीरीज के प्रीमियर में सितारों का जमावड़ा

मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) में बुधवार रात शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीमियर हुआ। इस मौके पर इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे। प्रीमियर में शाहरुख खान पूरे परिवार गौरी, आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ पहुंचे। इसके अलावा अजय देवगन, काजोल, बॉबी देओल, करन जौहर, फराह खान, राजू हिरानी,आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अनन्या पांडे, चंकी पांडे और अंबानी परिवार सहित कई हस्तियों ने शिरकत की।
रेड कार्पेट पर कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर समय रैना भी चर्चा में रहे। उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर लिखा था- “सेय नो टू क्रूस”। अब लोग सोशल मीडिया पर इसको 2021 के कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग केस से जोड़ रहे हैं, जिसमें आर्यन खान का नाम सामने आया था। रैना ने इस पर कोई बयान नहीं दिया, लेकिन उनकी टी-शर्ट ने सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रही है।
प्रीमियर के दौरान आर्यन खान की कथित गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी भी मौजूद रहीं। लारिसा ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में खूबसूरत अंदाज में कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं।