बस्‍तर से कांग्रेस प्रत्‍याशी कवासी लखमा का बयान, कहा- बहू मांगने गया था मुझे ही दूल्‍हा बना दिया….

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पूर्व मंत्री और बस्‍तर सीट से कांग्रेस के उम्‍मीदवार कवासी लखमा का बयान सामने आया है। कांग्रेस प्रत्‍याशी लखमा ने जगदलपुर के लालबाग में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए एक ऐसा बयान दिया, जिस पर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए. लखमा ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं तो बेटे टिकट मांगने गया था, लेकिन पार्टी ने मुझे ही प्रत्‍याशी बना दिया। उन्‍होंने कहा, बहू मांगने गया था मुझे ही दूल्‍हा बना दिया। लखमा के इस बयान पर सभा में मौजूद लोग जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे। कहा, मैं तो टिकट नहीं मांगा था, दीपक बैज को टिकट दो। अगर कांग्रेस को छत्‍तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करनी है तो मेरे बेटे को टिकट दो।