बिलासपुर के आत्मानंद स्कूल में चले लाठी डंडे, छात्रों के दो गुटों में हुआ जमकर विवाद, थाने पहुंचा मामला

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर जिले के तखतपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रों के दो गुटों में जमकर विवाद हो गयाइस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे भी चले। इस हमले में एक छात्र घायल हो गया है। जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया हैदोपहर में लंच के दौरान बच्चे स्कूल परिसर में घूम रहे थे, तभी दो छात्रों के बीच विवाद शुरू हुआदेखते ही देखते यह विवाद हाथापाई में बदल गयाप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले गाली-गलौज हुई और फिर लाठी-डंडे और पाइप तक का इस्तेमाल हुआघटना के तुरंत बाद शिक्षकों ने पुलिस को सूचना दीपुलिस मौके पर पहुंची और विवादित छात्रों को समझाइश देने के लिए थाने ले गई। थाना इंचार्ज ने बताया कि नाबालिग होने के कारण बच्चों पर FIR नहीं की जा सकती। इसके बावजूद मामले की जांच जारी है।

इस घटना के बाद नाराज माता-पिता भी थाने पहुंचे और अपनी चिंता जाहिर की। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में स्कूल और अभिभावकों को मिलकर बच्चों को संयम और समझदारी की शिक्षा देना जरूरी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *