दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद में हड़कंप, 8 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

राष्ट्रीय

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी के बाद बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में खलबली मच गई है. अहमदाबाद के आठ स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि एक रूसी हैंडलर द्वारा ही यह धमकी भरा मेल आया है. इस ईमेल के बाद पुलिस चौंकन्ना हो गई है और स्कूलों में तलाशी अभियान चला रही है अभी तक पुलिस की टीम को कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. अहमदाबाद प्रशासन ने अभिभावकों से पैनिक न होने की अपील की है और कहा है कि खतरे की कोई बात नहीं है. बम निरोधी दस्ता भी मौके पर मौजूद है.

इसी पैटर्न पर दिल्ली के स्कूलों को भी ईमेल मिले थे, जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि, यह बाद में फर्जी साबित हुआ. इस संबंध में एक एफआईआर भी दर्ज की गई थी. पुलिस ने कहा था कि बम संबंधी ईमेल भेजने का मकसद “बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करना और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ना था. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा दर्ज प्राथमिकी में यह दावा किया गया है.