शेयर बाजार में मंगलवार को ऊपरी स्तरों से बिकवाली देखने को मिल रही है. तेज गिरावट के चलते सेंसेक्स 57,524 तक फिसल गया, जबकि इंट्राडे में इंडेक्स 57,949 तक भी पहुंचा था. लेकिन ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में कमजोरी से दबाव बना. निफ्टी भी टूटकर 17000 के अहम स्तरों से नीचे फिसल गया. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. सेंसेक्स में शामिल भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स के शेयर करीब 2 फीसदी तक टूट गए हैं.