शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन ऊपरी स्तरों से नरमी देखने को मिल रही है. बाजार की गिरावट में FMCG स्टॉक्स सबसे आगे हैं. इसमें ITC, HUL जैसे शेयर प्रमुख इंडेक्स पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं. इससे सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 59900 के अहम स्तरों के नीचे फिसल गया है. इसी तरह निफ्टी भी 17650 के नीचे ट्रेड कर रहा है.
बाजार की तेजी में ऑटो और रियल्टी स्टॉक्स आगे हैं. निफ्टी के टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स का शेयर 7% की मजबूती के साथ सबसे आगे है. इससे पहले 6 अप्रैल को सेंसेक्स 143 अंक चढ़कर 59,832 पर और निफ्टी भी 42 अंक ऊपर 17,599 पर बंद हुए थे. बता दें कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते शेयर बाजार में छुट्टी थी.