आज शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 25 अंक गिरकर 67,074 के स्तर पर खुला। निफ्टी में सिर्फ 2 अंकों की कमजोरी रही। ये 19,831 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी देखने को मिल रही है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी RIL का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस ‘स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड’ का आज डीमर्जर हो जाएगा। डीमर्जर के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का नाम बदलकर ‘जियो फाइनेंशियल सर्विसेज’ हो जाएगा। यह रिलायंस की नई कंपनी होगी।
नेटवेब का IPO 27 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ
नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO 27 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। आज इसमें निवेश का आखिरी मौका था। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को होगा। इन्वेस्टर्स को कंपनी के शेयर्स 26 जुलाई को डीमैट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे। इसके शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर 27 जुलाई को लिस्ट होंगे।