Stock Market : कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में बिकवाली; सेंसेक्स 65100 के पास, बैंकिंग-ऑटो स्टॉक्स टूटे

व्यापार

कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली है. लाल निशान में खुले बाजार के प्रमुख इंडेक्स कमजोरी के साथ ही कारोबार कर रहे हैं. BSE सेंसेक्स 385 अंक नीचे 65,100 के लेवल पर आ गया है. निफ्टी भी 100 अंक टूटकर 19,400 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

बाजार के गेनर-लूजर
बाजार की चौतरफा बिकवाली में केवल FMCG सेक्टर में खरीदारी है, जिसमें नेस्ले का शेयर 1% से ज्यादा उछल गया है. जबकि ऑटो, बैंकिंग, रियल्टी सेक्टर में बिकवाली है. निफ्टी में एक्सिस बैंक 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. आज सीमेंट सेक्टर फोकस में हैं. इससे पहले मंगलवार को BSE सेंसेक्स 316 अंक नीचे 65,512 पर बंद हुआ था.