Stock Market LIVE: शेयर बाजार गुरुवार को कमजोर खुला. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुले. BSE सेंसेक्स 440 अंक नीचे 65,400 के लेवल पर ट्रेड कर रहा. निफ्टी भी 120 अंकों की गिरावट के साथ 19,500 के लेवल पर आ गया है. बाजार की नरमी में मेटल सेक्टर में है. निफ्टी में बजाज ऑटो दमदार नतीजों के दम पर 4% चढ़ गया, जबकि विप्रो का शेयर 3% गिर गया है. इससे पहले BSE सेंसेक्स कल 551 अंक नीचे 65,877 पर बंद हुआ था.