Stock Market : मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 61 हजार के करीब, निफ्टी 18100 पर

व्यापार

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज भी ग्‍लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. ऐसे में घरेलू शेयर बाजारों में आज कारोबार की शुरुआत फ्लैट होने की संभावना है. Dow Jones में 146 अंकों की गिरावट रही और यह 32,001 पर बंद हुआ है. S&P 500 में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है, जबकि Nasdaq में 1.73 फीसदी की गिरावट है. बता दें कि फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा था कि इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी आगे भी जारी रहेगी. जिसके बाद से ही ग्लोबल मार्केट में बिकवाली देखने को मिल रही है.

एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty आज लगभग फ्लैट बंद हुआ है. इसमें 0.06 फीसदी की मामूली तेजी देखने को मिली है. हालांकि, निक्‍केई 225 में भी 2 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.47 फीसदी और हैंगसेंग 4.14 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में लगभग 0.25 फीसदी की गिरावट है तो कोस्‍पी में 0.05 फीसदी मामूली बढ़त है. शंघाई कंपोजिट में भी 1.46 फीसदी की तेजी है.

फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका
वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिन्कस समर्थित फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के आईपीओ को अब तक 29 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. इस आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 2,13,75,525 शेयरों की पेशकश पर 61,45,560 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. इस आईपीओ के तहत, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 61 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला जबकि रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (आरआईआई) की कैटेगरी में 31 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है. इस आईपीओ में 600 करोड़ रुपये तक नये शेयर जारी किए गए हैं. कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,36,95,466 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) की तहत की जा रही है.