Stock Market : शेयर बाजार मंगलवार को पॉजिटिव खुला. अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलचे प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुले. BSE करीब 210 अंक ऊपर 65870 पर पहुंच गया है. निफ्टी भी 65 अंकों की उछाल के साथ 19750 के पार निकल गया है. बाजार की चौतरफा तेजी में मेटल, IT और बैंकिंग सेक्टर सपोर्ट कर रहे. निफ्टी में हिंडाल्को 2 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर है. इससे पहले सोमवार को घरेलू मार्केट में नरमी दर्ज की गई थी. BSE सेंसेक्स 139 अंक गिरकर 65,655 पर बंद हुआ था.
गांधार ऑयल रिफाइनरी IPO
22 से 24 नवंबर तक खुलेगा
प्राइस बैंड ₹160-169/शेयर
लॉट साइज: 88 शेयर