Stock Market : ग‍िरावट के साथ खुले शेयर बाजार में म‍िला-जुला रुख, सेंसेक्‍स में मामूली तेजी और न‍िफ्टी टूटा

व्यापार

Stock Market Updates: अडानी ग्रुप (Adani Group) का एफपीओ रद्द होने के बाद शेयर बाजार आज भारी ग‍िरावट के साथ खुला. इस फैसले बाद अडानी एंटरप्राइजेज को न‍िवेशकों का पैसा लौटाना होगा. दूसरी तरफ फेडरल रिजर्व ने ब्‍याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स की एक बार फ‍िर से बढ़ोतरी की है. इन दोनों फैक्‍टर का ही असर आज शेयर बाजार पर देखा जा रहा है. अमेरिकी डाउ जोंस 6 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ और नैसडैक में 2 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी देखी गई.

इससे पहले 1 फरवरी को बजट वाले द‍िन भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को म‍िला. सेंसेक्स में 1500 अंकों से ज्‍यादा का उतार-चढ़ाव देखा गया, जबकि बैंक निफ्टी में 2500 अंक के करीब हलचल बनी रही. एशियाई बाजार में तेजी देखी जा रही है. जापान का निक्केई 0.40 प्रत‍िशत और कोरिया के कोस्पी में 0.95 प्रत‍िशत की तेजी है. फेड के एक्शन के बाद डॉलर नौ महीने के निचले स्तर पर चला गया.