Stock Market Open: सेंसेक्स में 300, निफ्टी में 84 अंक की तेजी, एचडीएफ़सी बैंक में तेजी, ओएनजीसी में कमजोरी

व्यापार

नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. शुरूआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 330 अंक की तेजी पर 66,465 के लेवल पर कामकाज कर रहा था जबकि निफ्टी में करीब 84 अंक की तेजी थी और यह 19815 के लेवल पर कामकाज कर रहा था. प्री ओपन सेशन में सेंसेक्स 230 अंक की तेजी पर काम कर रहा था जबकि निफ्टी 19840 के लेवल को पार कर गया था. मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने कहा, “मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. कच्चे तेल के भाव 87 डॉलर प्रति बैरल से नीचे हैं और इस वजह से उम्मीद की जा रही है कि निफ्टी ग्लोबल स्टॉक मार्केट रैली में भाग ले सकता है.”

उन्होंने कहा कि निफ्टी को 19732 के लिए खरीदा जा सकता है जिसमें 19487 का स्टॉप लॉस और 19893 का टारगेट देखा जा सकता है. बैंक निफ्टी को 44287 के लेवल पर खरीदा जा सकता है और इसमें 43 433 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है जबकि इसका टारगेट 44945 देखा जा सकता है.

कंपनियों की कमाई के आंकड़े आने के इस सीजन में शेयर बाजार में पॉजिटिव मोमेंटम बना है और इस वजह से शेयर बाजार में तेजी दर्ज की जा रही है. शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में करीब 5.57 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी जबकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 2 फीसदी की तेजी पर ₹230 के लेवल को छू गए थे.

शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में गौतम अडानी ग्रुप की नौ लिस्टेड कंपनियों में से 7 के शेयर में तेजी थी जबकि एसीसी लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट के शेयर में मामूली कमजोरी दर्ज की जा रही थी.

अगर मल्टीबैगर शेयरों की बात करें तो मंगलवार के शुरुआती कारोबार में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में तेजी थी. कामधेनु लिमिटेड, पटेल इंजीनियरिंग, गति लिमिटेड, स्टॉव क्राफ्ट, देवयानी इंटरनेशनल और यूनी पार्ट्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में भी तेजी दर्ज की जा रही थी.

बजाज फाइनेंस के साथ आईआरसीटीसी, आइसीआइसीआइ बैंक, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी अच्छी तेजी दर्ज की जा रही थी. एसबीआई कार्ड, गार्डन रीच, मुथूट फाइनेंस और अशनिशा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार के शुरूआती कारोबार में कमजोरी दर्ज की जा रही थी.