मुंबई : भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने मंगलवार सुबह जबरदस्त शुरुआत करते हुए नई ऊंचाई को छू लिया. सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में ही 61 हजार के पार चला गया. यह बाजार का 9 महीने का शीर्ष स्तर है. आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही पॉजिटिव रुख बनाए रखा और लगातार खरीदारी की, जिससे बाजार ने तीसरी कारोबारी सत्र में भी बढ़त बनाई.
सेंसेक्स आज सुबह 319 अंकों की बढ़त के साथ 61,066 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 120 अंक चढ़कर 18,132 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों की वजह से आज घरेलू निवेशकों ने भी अपना सेंटिमेंट खरीदारी की ओर बनाए रखा. लगातार निवेश से सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स 311 अंक चढ़कर 61,058 पर कारोबार करने लगा, जबकि निफ्टी 99 अंकों की तेजी के साथ 18,112 पर पहुंच गया.
आज के शेयर करा रहे कमाई
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Power Grid Corporation, Dr Reddy’s Labs, SBI Life Insurance, Grasim Industries और Apollo Hospitals जैसी कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया और लगातार निवेश से इन कंपनियों के स्टॉक्स टॉप गेनर की सूची में आ गए.
दूसरी ओर, Tata Steel, Axis Bank, Coal India, Larsen & Toubro और ITC जैसी कंपनियों के शेयरों में आज शुरुआत से ही बिकवाली दिखी और लगातार निकासी से इन कंपनियों के स्टॉक्स टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए. आज शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में 0.30 फीसदी की बढ़त दिख रही है.