नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों के उलट आज भारतीय शेयर बाजार ने लाल निशान में ट्रेड करना शुरू किया है. शुक्रवार को 30 शेयरों वाला BSE का Sensex 38.16 अंक टूटकर 60,166. 90 पर खुला. वहीं, NSE के निफ्टी 50 ने 14.75 अंकों की गिरावट के साथ 17,877.20 पर कारोबार की शुरुआत की है. 26 जनवरी की छुट्टी से पहले बुधवार को भी स्टॉक मार्केट तेज गिरावट के साथ बंद हुआ था. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 275.81 अंक (-0.46%) गिरकर 59,929.25 पर और निफ्टी 87.25 अंक (-0.49%) टूटकर 17,804.70 पर ट्रेड कर रहा है.
जैसे-जैसे बाजार का कारोबार आगे बढ़ रहा है दोनों प्रमुख सूचकांक तेजी से नीचे की ओर जा रहे हैं. बता दें कि बुधवार को सेंसेक्स 770 से ज्यादा अंक गिरकर 60,331 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 209 अंकों की गिरावट के साथ 18,000 के नीचे बंद हुआ था. शुक्रवार सुबह 9.35 तक सेंसेक्स 485 अंक (0.81 फीसदी) और निफ्टी करीब 125 (0.72 फीसदी) अंक टूटकर ट्रेड कर रहा है.
किन शेयरों में दिख रहा दम
शुक्रवार को बाजार में कोहराम के बीच कुछ शेयर शेयरधारकों का हौंसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं. निफ्टी पर टाटा मोटर्स 6.50 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे अधिक कमाई कराने वाला शेयर दिख रहा है. इसका बड़ा कारण कंपनी के जबरदस्त तिमाही आंकड़े हैं. इसके बाद बजाज ऑटो 5.72 फीसदी, ITC 2.31 फीसदी, डॉक्टर रेड्डी 2.12 फीसदी और सिप्ला 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ कमाई कराने वाले शेयरों में सबसे आगे चल रहे हैं. दूसरी ओर अडानी के शेयरों पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर दिख रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज 2.85 फीसदी और अडानी पोर्ट्स 2.79 फीसदी टूट गए हैं. इनके अलावा आईसीआईसीआई बैंक (-2.57 फीसदी), एसबीआईएन (-2.16 फीसदी) और एक्सिस बैंक (-2.13 फीसदी) की गिरावट के साथ शेयरधारकों का सबसे अधिक नुकसान कराते दिख रहे हैं.