Stock Market Opening: बैंक-आईटी शेयरों में रैली, सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी, Titan, Maruti, Tata Motors में एक्शन

व्यापार

Sensex, Nifty Opening: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में रैली है. सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी भी 17200 के पार निकल गया. आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी नजर आ रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में जमकर खरीदारी है. फिलहाल सेंसेक्स में 562 अंकों की तेजी है और यह 58462 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 164 अंक मजबूत होकर 17207 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, INDUSINDBK, MARUTI, TATASTEEL, TATAMOTORS, KOTAKBANK, BAJAJFINSV, ICICIBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में Sun Pharma, Airtel शामिल हैं. आज बैंक, आईटी, फाइनेंशियल, आटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी है. निफ्टी पर सभी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं.

अमेरिकी बाजारों में रही तेजी
मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है. बैंकिंग सेक्‍टर को लेकर कंसर्न में कमी आई है, वहीं यूएस फेड द्वारा महंगाई कंट्रोल करने पर फोकस से सेंटीमेंट को सपोर्ट मिला. मंगलवार को Dow Jones में 336.26 अंकों या 1.06 फीसदी की तेजी रही और यह 32,155.4 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स 64.8 अंक मजबूत होकर 3,920.56 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 239.31 अंकों की तेजी रही और यह 11,428.15 के लेवल पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.47 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.28 फीसदी मजबूती नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.34 फीसदी और हैंगसेंग में 1.72 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड 0.83 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी में भी 1.78 फीसदी तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.69 फीसदी मजबूती आई है.

क्रूड 3 महीने के लो पर
ब्रेंट क्रूड में गिरावट जारी है. महंगाई की चिंता के साथ ही यूएस में बैंकिंग सेक्‍टर क्राइसिस के चलते क्रूड में गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड 3.32 डॉलर या 4.1 फीसदी कमजोर होकर 77.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 3.47 डॉलर या 4.6 फीसदी गिरकर 71.33 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.

FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 14 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 14 मार्च को FII ने बाजार से 3086.96 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 14 मार्च को 2121.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

सोने की ठंडी पड़ी रैली
डॉलर में कमजोरी के चलते गोल्‍ड में अमेरिकी बैंकिंग संकट से ड्राइव होने वाली रैली थम गई है. स्‍पॉट गोल्‍ड 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,903.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. यूएस गोल्‍ड फ्यूचर भी 0.5 फीसदी गिरकर 1,906.90 डॉलर पर आ गया.

NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 2 शेयर बैन रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने GNFC को 15 मार्च के लिए अपनी F&O बैन लिस्‍ट में रिटेन किया है. जबकि Indiabulls Housing Finance को जोड़ा है. F&O सेग्‍मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.