Stock Market Today: दो दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, Nifty 18650 पर, IRCTC का शेयर 5% टूटा

व्यापार

Stock Market Today: दो दिनों की तेजी पर विराम लग गया. आज सेंसेक्स 147 अंकों की गिरावट के साथ 62530 पर और निफ्टी 45 अंकों की गिरावट के साथ 18614 अंकों पर खुला. बैंक निफ्टी 109 अंकों की गिरावट के साथ 44 हजार के नीचे फिसल गया और यह 43940 पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 62550 के स्तर पर और निफ्टी 18650 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. बैंक निफ्टी 44 हजार के ऊपर मेंटेन है. IRCTC का शेयर 5 फीसदी लुढ़ गया है. शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, SBI, सन फार्मा और NTPC जैसे शेयरों में तेजी है. टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजी में सबसे ज्यादा गिरावट है.

ग्लोबल मार्केट पर दबाव

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो फेडरल रिजर्व ने महंगाई को कम करने के लिए इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ोतरी का फैसला किया. इसके बाद Dow Jones 142 अंक यानी 0.42 फीसदी, नैस्डैक 0.76 फीसदी और S&P 500 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.