Stock Market Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक फिसला, Bajaj Hindusthan 10% उछला

व्यापार

Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के अनुरूप घरेलू बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 264 अंकों की गिरावट के साथ 61534 पर, निफ्टी 95 अंकों की गिरावट के साथ 18319 पर और बैंक निफ्टी 236 अंकों की गिरावट के साथ 43261 अंकों पर खुला. रुपया पर दबाव बढ़ गया है. आज डॉलर के मुकाबले यह 9 पैसे की गिरावट के साथ 82.85 के स्तर पर खुला. आज डॉ रेड्डी सेंसेक्स से बाहर निकल रहा है. इसमें 1.78 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा इन्फोसिसि, HCL टेक्नोलॉजी, एशियन पेंट्स और विप्रो जैसे शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

ग्लोबल मार्केट का हाल

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाजार ने फेडरल रिजर्व के एक्शन पर रिएक्शन दिया. मंदी का खतरा बढ़ने से डाओ जोन्स गुरुवार को 764 अंक यानी 2.25 फीसदी की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह इंट्राडे में 900 अंकों तक फिसला था. S&P 500 में 2.49 फीसदी की गिरावट रही. Nasdaq में 3.23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.  डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे आ गया है, जबकि क्रूड ऑयल 81 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है.