Stock Market Today : शेयर बाजार फ्लैट, Nifty 18125 के ऊपर, Titan में 2.7% की तेजी

व्यापार

Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट में सुस्ती का असर दिखा. दो कारोबारी सत्रों की तेजी पर विराम लगा और आज बाजार गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 115 अंकों की गिरावट के साथ 60811 के स्तर पर और निफ्टी 47 अंकों की गिरावट के साथ 18084 पर खुला. बैंक निफ्टी में 126 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 42733 के स्तर पर खुला. बाजार में वोलाटिलिटी दिख रही है. IT, PSU बैंक और मेटल्स में गिरावट देखी जा रही है. इस समय इन्फोसिस, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, HCL टेक्नोलॉजी, टीसीएस और विप्रो के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. पावरग्रिड, टाइटन, NTPC और एशियनपेंट्स जैसे शेयरों में तेजी है.

ग्लोबल मार्केट का हाल
ग्लोबल मार्केट पर दबाव रहा. डाओ जोन्स में महज 37 अंकों की तेजी दर्ज की गई. Nasdaq में 1.38 फीसदी और S&P 500 में 0.41 फीसदी की गिरावट रही. एशियाई बाजार पर भी दबाव दिख रहा है. जापान के निक्केई में 0.70 फीसदी और कोरिया के KOSPI में 2.26 फीसदी की गिरावट है. डॉलर के मुकाबले रुपया फ्लैट 82.84 पर खुला.