Stock Market Today : सेंसेक्स में 350 अंकों से अधिक गिरावट, Nifty 18000 के ठीक ऊपर, लिस्टिंग के बाद KFin Tech 3% टूटा

व्यापार

Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का असर दिखा. सेंसेक्स 278 अंकों की गिरावट के साथ 60631 पर और निफ्टी 76 अंकों की गिरावट के साथ 18045 के स्तर पर खुला. बैंक निफ्टी 142 अंकों की गिरावट के साथ 42684 पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 380 अंकों से अधिक गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 60600 के नीचे कारोबार कर रहा है. निफ्टी 18000 के ऊपर बना हुआ है. ऑटो, बैंकिंग, मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट है. फार्मा इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी है. सन फार्मा और भारती एयरटेल को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. टाटा मोटर्स, LT, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में करीब 1 फीसदी की गिरावट है.

ग्लोबल मार्केट का हाल
टेक स्टॉक्स में जारी बिकवाली के बीच अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. डाओ जोन्स में 365 अंक यानी 1.10 फीसदी की गिरावट रही. टेक आधारित इंडेक्स Nasdaq में 1.35 फीसदी और S&P 500 में 1.20 फीसदी की गिरावट रही. ग्लोबल मार्केट के अनुरूप एशियाई बाजार पर भी दबाव है. जापान के Nikkei में 1.30 फीसदी और कोरिया के KOSPI में 0.60 फीसदी की गिरावट है.

डॉलर इंडेक्स और क्रूड में तेजी
डॉलर इंडेक्स में फिर से तेजी है. यह 104.23 पर पहुंच गया. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड का भाव 83.73 डॉलर प्रति बैरल है. गोल्ड का भाव 1812 डॉलर प्रति आउंस है. घरेलू बाजार की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में 5 रुपए की मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह 55124 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. चांदी की कीमत में 332 रुपए की गिरावट रही और यह 70048 रुपए प्रति किलोग्राम रही.