Stock Market Today : सेंसेक्स में 100 अंकों का उछाल, 18200 के ऊपर, बजाज फिनसर्व में 3.5% की तेजी

व्यापार

Stock Market Today: आज हफ्ते का और साल का आखिरी कारोबारी सत्र है. बाजार का मूड पॉजिटिव है और यह तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स 195 अंकों की तेजी के साथ 61329 के स्तर पर और निफ्टी 68 अंकों की तेजी के साथ 18259 पर खुला. बैंक निफ्टी में 150 अंकों की तेजी रही और यह 43401 पर खुला. शुरुआती कारोबार में मीडिया, मेटल्स और PSU बैंकिंग इंडेक्स में शानदार तेजी है. सेंसेक्स में 175 अंकों से अधिक तेजी देखी जा रही है, जबकि निफ्टी 18250 के करीब है. बजाज ट्विन्स में शानदार तेजी है. बजाज फाइनेंस में 2.3 फीसदी और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.2 फीसदी की तेजी है. इसके अलावा टाटा स्टील, SBI, विप्रो जैसे स्टॉक्स में तेजी है. एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सन फार्मा जैसे स्टॉक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

ग्लोबल मार्केट का हाल

अमेरिकी बाजार में टेक स्टॉक्स में हो रही बिकवाली के कारण दबाव की आग महसूस की जा रही थी. गुरुवार को निचले स्तरों पर कुछ खरीदारी हुई जिसके बाद बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. डाओ जोन्स (Dow Jones) में 345 अंक यानी 1.05 फीसदी की तेजी रही. टेक आधारित इंडेक्स Nasdaq में 2.59  फीसदी का उछाल आया. S&P 500 में 1.75 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. एशियाई बाजार का मिक्स प्रदर्शन है. जापान के निक्केई में 0.42 फीसदी की तेजी है. कोरिया के कोस्पी में करीब 2 फीसदी की गिरावट है.