Stock Market : सेंसेक्‍स 250 अंक टूटा, निफ्टी 17750 के करीब, Titan टॉप गेनर, SBI टॉप लूजर

व्यापार

Stock Market Update: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में गिरावट है. निफ्टी 17750 के नीचे आ गया है. जबकि सेंसेक्‍स में 250 अंकों की कमजोरी है. आज मेटल शेयरों में खरीदार है तो आईटी शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा रहे हैं. आज एशियाई बाजारों में बिकवाली है. जबकि अमेरिकी बाजारों से भी मिक्‍स्‍ड संकेत हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 250 अंकों की कमजोरी है और यह 60,435 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 114 अंक टूटकर 17,7430 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्‍स 30 के 21 शेयर हरे निशान में हैं, जबकि 9 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में M&M, TITAN, BAJFINANCE, BHARTIARTL, SBIN, KOTAKBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INFY, HUL, TECHM, WIPRO, HDFC, HCLTECH, HDFCBANK, TCS शामिल हैं. निफ्टी पर मेटल इंडेक्‍स करीब 1 फीसदी मजबूत दिख रहा है तो आईटी इंडेक्‍स में आधे फीसदी से ज्‍यादा गिरावट है.