Stock Market Update: हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शेयर बाजार ने लगाई छलांग, सेंसेक्‍स 927 अंक मजबूत

व्यापार

Share Market Today: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले सकारात्‍मक संकेतों के दम पर हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई. शुक्रवार के कारोबारी सत्र में दोनों प्रमुख सूचकांक हरे न‍िशान के साथ खुले. 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स 927.41 अंक की तेजी के साथ 58,162.74 के स्‍तर पर खुला. इसके अलवा 50 शेयरों वाले न‍िफ्टी में भी जबरदस्‍त तेजी देखी गई और यह 308 अंक की जबरदस्‍त तेजी के साथ 17,322.30 अंक के स्‍तर पर खुला. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने कहा क‍ि मुश्किल समय में भी भारत की इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है.

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
बाजार की शुरुआती तेजी बरकरार है, सुबह करीब 9.20 बजे 1000 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 58,276.15 अंक के स्‍तर पर पहुंच गया. इस दौरान सेंसेक्‍स के सभी 30 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्‍यादा इंफोस‍िस के शेयर में 4 प्रत‍िशत की तेजी देखी गई. वहीं, सनफॉर्मा में सबसे कम आधा फीसदी की तेजी देखने को म‍िली. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में INFOSYS, ICICI BANK, SBI LIFE, HCL TECH और SBI रहे.

30 हजार के पार पहुंचा डाओ जोंस
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत म‍िलने से गुरुवार को अमेरिकी बाजार में तेजी आई. डाओ जोंस 827 अंक की तेजी के साथ 30,039 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक 232 अंक की तेजी के साथ 10649 के स्तर पर पहुंच गया. S&P 500 में भी 2.6 प्रत‍िशत की तेजी रही. SGX निफ्टी 250 अंक की मजबूती के साथ 17200 के ऊपर है. अमेरिका में सितंबर महीने में अगस्‍त के मुकाबले महंगाई दर 0.4 फीसदी बढ़कर 8.2 प्रत‍िशत पर पहुंच गई.

गुरुवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले बिकवाली के दबाव में गुरुवार को शेयर बाजार में ग‍िरावट बनी रही और दोनों प्रमुख सूचकांक ग‍िरावट के साथ बंद हुए. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयरों पर आधार‍ित सेंसेक्स 390.58 अंक की गिरावट के साथ 57,235.33 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.25 अंक टूटकर 17,014.35 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में विप्रो सबसे अधिक 7.03 प्रतिशत के नुकसान में रहा.