Stock Market Update: तीन द‍िन बाद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 165 अंक चढ़ा; न‍िफ्टी भी मजबूत

व्यापार

Share Market Today: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले संकेतों के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई. भारतीय बाजार में तीन द‍िन के बाद तेजी का रुख देखा गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में दोनों प्रमुख सूचकांक ने हरे न‍िशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स 165 अंक चढ़कर 57,312.49 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 शेयरों वाले न‍िफ्टी ने भी तेजी के साथ कारोबार शुरू क‍िया और यह 42 अंक चढ़कर 17,025.55 के स्‍तर पर खुला.

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों में ही तेजी का स‍िलस‍िला देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 23 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्‍यादा 2.43 प्रत‍िशत की तेजी एचसीएल टेक्‍नोलॉजी के शेयर में दर्ज की गई. वहीं, भारती एयरटेल में सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट देखी गई. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में POWER GRID, BPCL, HCL TECH, M&M और NTPC के शेयर देखे गए.

नैस्डैक में 115 प्‍वाइंट की ग‍िरावट
इससे पहले मंगलवार को अमेर‍िकी बाजार में कमजोरी रही. भारी उतार-चढ़ाव के बीच डाउ जोंस (Dow Jones) 36 अंक चढ़कर 29239 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक पांचवें दिन 115 प्‍वाइंट गिरकर दो साल के निचले स्तर पर बंद हुआ. SGX निफ्टी 50 अंक की तेजी के साथ 17000 के करीब कारोबार कर रहा है. डाओ फ्यूचर्स भी 80 अंक मजबूत हुआ है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से अगली बैठक में आक्रामक दरों में बढ़ोतरी के बारे में चिंताओं के बीच यूरोप और एशिया के प्रमुख इक्विटी बाजारों में गिरावट आई.

तीन द‍िन से लगातार ग‍िर रहा बाजार
इससे पहले घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई. विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों की तरफ से नीतिगत दर में इजाफा करने और रुस-यूक्रेन में युद्ध तेज होने से बाजार पर प्रत‍िकूल असर पड़ा है. इसका ही असर रहा क‍ि कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 843.79 अंक लुढ़ककर 57,147.32 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 257.45 अंक की गिरावट के साथ 16,983.55 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 3.70 प्रतिशत नीचे आया.