देश के शेयर बाजार में बुधवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 291 अंक ऊपर 65367 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 84 अंक ऊपर 19427 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 50 में 45 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि केवल 5 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. यहां पर जिन शेयरों में तेजी है उनमें JIOFIN, HINDALCO, UPL, TECHM, HCLTECH के शेयर शामिल हैं जबकि जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है उनमें BPCL, POWERGRID, HINDUNILVR, COALINDIA, ASIANPAINT के शेयर शामिल हैं.
वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच धातु एवं बिजली क्षेत्र के अलावा चुनिंदा वित्तीय शेयरों में लिवाली से मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए थे. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों में नुकसान से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों का लाभ सिमट गया था. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 79.22 अंक यानी 0.12 प्रतिशत चढ़कर 65,075.82 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 232.43 अंक तक उछल गया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 36.60 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,342.65 अंक पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स में संबद्ध की गई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने सर्वाधिक 4.72 प्रतिशत की छलांग लगाई थी. टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे.
दूसरी तरफ भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए थे.