शेयर बाजार में 3 दिन की तूफानी तेजी पर ब्रेक… सेंसेक्स 300 अंक फिसला..

व्यापार

शेयर बाजार तेज रफ्तार से भाग रहा था. लेकिन बीते तीन दिनों से Stock Market में जारी तूफानी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 300 अंकों से ज्यादा टूट गया. इस बीच सबसे तगड़ा घाटा पेटीएम के शेयर (Paytm Share) में निवेश करने वालों को तगड़ा झटका लगा है. बाजार खुलने का साथ ही इस स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया.

300 अंक से ज्यादा फिसला सेंसेक्स

बीते तीन दिनों से Share Market में लगातार जोरदार तेजी देखने को मिल रही थी और सेंसेक्स व निफ्टी हर रोज नए मुकाम पर पहुंच रहे थे. चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद सप्ताह के पहले बीते सोमवार को तो सेंसेक्स 1300 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था, वहीं निफ्टी भी रॉकेट सी तेजी के साथ 21,000 के स्तर के करीब पहुंच गया था. लेकिन गुरुवार को बाजार की तेजी गिरावट में तब्दील हो गई

शेयर बाजार की तो गुरुवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच Sensex-Nifty दोनों इंडेक्स ने लाल निशान पर शुरुआत की. सेंसेक्स 195.75 अंक या 0.28 फीसदी नीचे 69,457.98 पर और निफ्टी 57.90 अंक या 0.28 पीसदी की गिरावट के साथ 20,879.80 पर ओपन हुआ. बाजार खुलने के साथ ही लगभग 1401 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो वहीं 764 शेयर गिरावट के साथ ओपन हुए. इस बीच 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.