Stock Market : शेयर बाजार में लौटी खरीदारी…. सेंसेक्स 73400 के करीब..

व्यापार

शेयर बाजार में मंगलवार को निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही. प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे. सेंसेक्स 73400 और निफ्टी 22100 के पास कारोबार कर रहे. सुबह बाजार मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते कमजोर खुला था. बाजार में ऑटो, बैंकिंग, FMCG सेक्टर में खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा. निफ्टी में टाइटन और BPCL के शेयर टॉप गेनर हैं. जबकि HCL Tech 2.5% की गिरावट के साथ टॉप लूजर है. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 759 अंक ऊपर 73,327 पर बंद हुआ था.