Stock Market: शेयर बाजार में कोहराम… सेंसेक्स 755 अंकों की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी का बुरा हाल

व्यापार

शेयर बाजार के बुधवार की शुरुआत बेहद ही खराब रही और मार्केट के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty खुलने के साथ ही क्रैश हो गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 755 अंकों की गिरावट के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में 1000 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं निफ्टी का भी बुरा हाल है और ये 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ ओपन हुआ.

कमजोर वैश्विक बाजारों के कारण बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. Sensex ने 755.28 अंक या 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,373.49 पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनटों में 72,200 के स्तर पर पहुंच गया.

सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी खराब शुरुआत की और ये 203.50 अंक या 0.92 प्रतिशत टूटकर ओपन हुआ. 21,647.25 के स्तर पर खुलने के बाद इसमें और गिरावट जारी है और खबर लिखे जाने तक ये 211 अंक फिसलकर 21,821.30 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ लगभग 574 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, तो वहीं 1836 शेयरों ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया.