शेयर बाजार धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा है. दो दिन बाद देश का अंतरिम बजट संसद में पेश किया जाएगा और उससे पहले ही शेयर बाजार में जोरदार देती देखने को मिली है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रॉकेट की रफ्तार से भागे. एक ओर जहां बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा उछला, तो नहीं एनएसई के निफ्टी ने भी 150 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Snesex) मार्केट ओपन होने के साथ ही 400 अंक की तेजी के साथ 70,968.10 के स्तर पर खुला और खुलने के साथ ही इसमें तेजी नजर आने लगी. कुछ ही मिनटों के कारोबार में ये सुबह 627.64 अंक या 0.89 फीसदी की लंबी छलांग लगाते हुए 71,328.31 के लेवल पर पहुंच गया. इससे पहले बीती 25 जनवरी को ये 70,700.67 के लेवल पर क्लोज हुआ था.
बीएसई के सेंसेक्स की तरह ही शेयर बाजार के दूसरे प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) में भी जबर्दस्त तेजी देखने को मिली. ये 124.90 अंक या 0.58 फीसदी चढ़कर ओपन हुआ और सुह 9.26 बजे पर 177.45 अंक या 0.83 फीसदी की उछाल भरते हुए 21,530.25 के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी 21,352 पर क्लोज हुआ था.