Stock Market : शेयर बाजार में सुस्त कारोबार, सेंसेक्स 72100 के पास, निफ्टी 21800

व्यापार

शेयर बाजार सोमवार को पॉजिटिव खुला. ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेतों के चलते सुस्त शुरुआत हुई. सेंसेक्स 72000 और निफ्टी 21800 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बाजार की सुस्ती में टाटा मोटर्स अच्छे नतीजों के चलते तेजी दिखा रहा. इससे पहले सेंसेक्स शुक्रवार 440 अंक ऊपर 72,085 पर बंद हुआ था.